ओलंपिक खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के पास असामाजिक तत्वों ने की आतिशबाजी, पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार

August 5, 2021 | samvaad365

जहां पूरा गांव भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद आंखों में आंसू लिए गुमसुम हो गया।वही कुछ ऐसे शरारती तत्व भी थे।जिन्होंने घर की छतों पर चढ़कर खूब अस्तबाजी भी की। वंदना के भाई पंकज कटारिया द्वारा बताया गया कि जिन लोगो ने आतिशबाजी की है। वे स्वयं भी हॉकी के खिलाड़ी है।ओर कहीं दूर नही।बल्कि उनके पड़ोसी ही है।जिस कारण यह साबित हो जाता है कि ऐसे लोग कहीं न कहीं ईर्ष्या की भावना रखते है।हालांकि परिवारजनों द्वारा निकट पुलिस प्रसाशन को इसकी सूचना दे दी गई है। स्थानीय निवासी व्यापारी विशाल गर्ग ने कहा की सवाल उठता है कि क्या प्रसाशन द्वारा ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ? वहीं पुलिस ने कार्यवाही कर एक आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है । खुद एसएसपी हरिद्वार इस मामले को संज्ञानता से ले रहें हैं ।

 

ओलंपिक खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा  पटाखे फोड़े जाने पर  हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी हरिद्वार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ओलंपिक में हार के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने वन्दना के घर के पास जमकर पटाखे जलाएं  जिसको लेकर  वंदना कटारिया के भाई के द्वारा  तहरीर देकर  कार्यवाही की मांग की गई,  जिसके चलते थाना सिडकुल पुलिस द्वारा  कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर  उचित कार्यवाही की जा रही है।  ऐसे में देश के लिए पहली बार महिला हॉकी में चमकी हरिद्वार की बिटिया का अपमान हरिद्वार में ही होने से कई लोगो को धक्का पहुंचा है और उन्होंने आरोपियों को सख्त सज़ा देने की मांग की है  । अब देखना होगा की प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जायगी । 


संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंप्यारी पहाड़न के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखी प्यारी बात, कहा प्रीति मंडोलिया को करें सपोर्ट

64571

You may also like