Asia Cup 2022; IND vs PAK: पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत की दर्ज, भारत के लिए अब Asia Cup में बढ़ी मुश्किलें

September 5, 2022 | samvaad365

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ जहां पाकिस्तान ने फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है, वहीं भारत को अब सुपर-4 के अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे। इस मैच में कई ऐसे पल आए जिसका फैन्स ने जमकर लुत्फ उठाया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 19.5 ओवर में जाकर मैच का नतीजा निकला। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत आक्रामक रही थी। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 54 रन जोड़े। पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए अच्छी दिख रही थी, लेकिन भारत के छह बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए। छठे ओवर में रोहित बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। वह 16 गेंदों में 28 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर खुशदिल शाह की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अच्छे टच में दिख रहे केएल राहुल भी खराब शॉट खेलकर विकेट गंवा बैठे। राहुल 20 गेंदों में 28 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर नवाज को कैच थमा बैठे।

विराट कोहली ने एशिया कप में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। इससे पहले हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में भी विराट ने फिफ्टी लगाई थी। सूर्यकुमार से भारत को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी नवाज की गेंद पर आसिफ अली को कैच थमा बैठे। सूर्या 10 गेंदों में 13 रन बना सके। दिनेश कार्तिक की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों में 14 रन बनाकर शादाब की गेंद पर आसिफ को कैच थमा बैठे.

182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान बाबर आजम एकबार फिर फेल रहे। वह 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। बाबर को पहली बार एशिया कप खेल रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।63 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों ने 41 गेंदों में 73 रन जोड़े। रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां अर्धशतक लगाया।वह 51 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 71 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान ने पांच विकेट से अपने नाम किया। एशिया कप में भारत आठ साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला हारा है। इससे पहले 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हराया था। भारतीय टीम को अब अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। एक भी मैच हारने पर टीम इंडिया पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। भारत अब छह सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने बागेश्वर में किया रोडवेज डिपो का भी उद्घाटन

80879

You may also like