क्रिकेट वर्ल्ड कपः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया

June 10, 2019 | samvaad365

आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का जलवा बरकरार है. लगातार दूसरी जीत के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 की प्रबल दावेदार बन गई है. जी हां भारत ने अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को हरा दिया. ये मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला गया था. इस मैच में भारत ने 36 रनों से जीत दर्ज की.

यह खबर भी पढ़ें-भाजपा पूर्व महानगरअध्यक्ष उमेश उग्रवाल के निधन पर धनोल्टी व्यापार मण्डल ने जताया दुःख

भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की भारतीय ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने सदी हुई शुरूआत की दोनों ही बल्लेबाज पिच पर डटे रहे और ऑस्ट्रेलिया के बोलिंग अटैक को समझते हुए 100 रनों की साझेदारी की शिखर धवन ने अपना शतक बनाया और भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. भारत की इस पारी में कप्तान विराट कोहली ने 82, रोहित शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली तो वहीं हार्दिक पांड्या ने शानदार 48 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 69 रन बनाए. उनके अलावा एलेक्स कैरी 55 रन बनाकर नाबाद लौटे. डेविड वॉर्नर ने 56 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से गंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट झटके. स्पिनर युजवेंद्र चहल को 2 विकेट मिले. जिसके बाद भारत ने ये मैच 36 रनों से जीत लिया. और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत अब इस विश्व कप का प्रबल दावेदार भी बन गया है.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-सिनेमा, साहित्य जगत को बड़ा नुकसान, नहीं रहे दिग्गज अभिनेता, निर्देशक, साहित्यकार गिरीश कर्नाड  

38277

You may also like