अब नहीं लगेगा जाम का झाम… देहरादून में वाई शेप फ्लाईओवर का उद्घाटन

June 10, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून में जाम की समस्या अक्सर देखने को मिलती है. और इस जाम की समस्या से निजात के लिए काफी समय से शहर में फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. अब देहरादून में एक और फ्लाईओवर की सौगात मिल चुकी है. अब देहरादून में आप इस फ्लाईओवर पर फर्राटा भर सकते हैं. तो जिन लोगों को इस फ्लाईओवर के बारे में जानकारी नहीं है उनकी जानकारी के लिए हम बता दें कि ये फ्लाईओवर आईएसबीटी में बनकर तैयार हुआ है. साथ ही ये फ्लाईओवर वाईशेप में बनाया गया है. इसका उद्घाटन प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया है.

यह खबर भी पढ़ें-क्रिकेट वर्ल्ड कपः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया

आज सुबह इस 2 लेन वाई शेप फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया गया है. इस वाई शेप फ्लाईओवर की लागत करीब 33 करोड़ 26 लाख है. एनएच-72 पर बने इस फ्लाईओवर के उद्घाटन के अवसर पर सीएम ने कहा 2 निर्माण कार्यों में गुणवत्ता युक्त टाइम बाउंड डिलिवरी हमारी प्राथमिकता रही है. इस फ्लाईओवर से सबसे ज्यादा फायदा आईएसबीटी से रिस्पना आने वाले लोगों को होने वाला है क्योंकि अब बिना जाम का सामने किये लोग इस वाई शेप फ्लाईओवर से रिस्पना पुल पहुंच सकते हैं. 33 करोड़ 26 लाख की लागत से बने इस पुल की लंबाई 387.25 मीटर है

 संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-सिनेमा, साहित्य जगत को बड़ा नुकसान, नहीं रहे दिग्गज अभिनेता, निर्देशक, साहित्यकार गिरीश कर्नाड  

38282

You may also like