देहरादून: सारमंग एडवेंचर टूर्स ने साइकिल रैली के जरिए 16 साल के होनहार साइकिलिस्ट तनिष्क चौधरी को किया याद

April 11, 2021 | samvaad365

साइकिलिस्ट तनिष्क चौधरी की याद में रविवार 11 अप्रैल 2021 को सारमंग एडवेंचर टूर्स ने एक साइकिल रैली “A TRIBUTE TO TANISHK” का आयोजन किया. रैली हाथीबड़कला से शुरू होकर सप्लाई होते हुए किमाड़ी में समाप्त हुई.

रैली में सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ध्यान रखा गया | सभी साइकिलिस्ट मास्क पहने हुए थे और सांइटिज़ेर का प्रयोग भी कर रहे थे। रैली का उद्देश्य तनिष्क को याद करना और उत्तराखंड में माउंटेन बाइकिंग को बढ़ावा देना था। साथ ही रैली का उद्देश्य लोगों में साइकिलिंग चलने कीआदत को भढावा देना भी था.

तनिष्क चौधरी एक 16 साल का होनहार और उभरता हुआ साइकिलिस्ट था. तनिष्क ने साइकिलिंग के दौरान एक कार एक्सीडेंट में हिट एंड रन के कारण अपनी जान गंवा दी थी.

हादसा एक साइकिलिंग राइड के दौरान हुआ जब तनिष्क दोस्तओं के साथ देहरादून से चम्बा की तरफ जा रहा था. हादसा नवंबर 2019 में चम्बा और कद्दू खाल के बीच हुआ था.

ये एक वार्षिक रैली है जो हर साल तनिष्क चौधरी की याद में सारमंग एडवेंचर टूर्स द्वारा आयोजित की जाती है. रैली में हर आयु वर्ग के 50 साइकिलिस्ट ने भाग लिया, नाईट कर्फ्यू के कारण रैली सुबह 5 बजे हाथी बड़कला से शुरू होकर किमडी में खत्म हुई। रैली में तनिष्क के पिता नरेश चौधरी भी साइकिलिस्ट का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहे.

तनिष्क के पिता नरेश चौधरी द्वारा सभी प्रतिभागियओँ को मैडल (जिसमे तनिष्क की छवि गुदी है ) प्रदान किये गए.

रैली के आयोजन में सारमंग एडवेंचर टूर्स के संस्थापक अनिल मोहन, कोच नरेश सिंह नयाल , साइकिलिस्ट विनोद सकलानी, अपूर्व सकलानी, संध्या सकलानी, विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे.

(संवाद 365/विकेश)

यह भी पढ़ें- मेलाधिकारी दीपक रावत और आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने आगामी शाही स्नान को लेकर संत महात्माओं के साथ किया विचार विमर्श

60302

You may also like