देहरादून- लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए सारमंग एडवेंचर टूर्स ने हाफ मैराथन का किया आयोजन

September 13, 2021 | samvaad365

रविवार 12 सितम्बर 2021 को सारमंग एडवेंचर टूर्स ने देहरादनू के मालदेवता में सारमंग हाफ मैराथन का आयोजन किया. हाफ मरैाथन का उद्धेश्य आम जनता को फिटनेस के प्रति जागरूक करना था.

हाफ मैराथन मालदेवता रोड स्थित सनलाइन हाइब रेस्टोरेंट से शरूु होकर केसरवाला, महाराणा प्रताप चौक, रेनीवाला, खेरी गांव , सहस्त्रधारा, मालदेवता पुल होते हुए सनलाइन ह्यब रेस्टोरेंट में समाप्त हुई.

हाफ मैराथन (21.0975 किलोमीटर ) के अलावा 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की रेस का भी आयोजन किया गया. तीनो रेस में अलग-अलग आयुवर्ग 18 वर्ष से कम , 18 से 34 वर्ष , 35 से 49 वर्ष और 50+ वर्ष के धावकों ने भाग लिया.

मैराथन का आयोजन सारमंग एडवेंचर टूर्स के संस्थापक और सारमंग हाफ मरैाथन के रेस डायरेक्टर अनिल मोहन के नेतृत्व में हुआ. सबुह 6 बजे कप्तान (रिटायर्ड ) गोपाल राणा ने झंडी दिखाकर रेस का फ्लैग ऑफ किया.

मंच सांचलन जाने माने कोच नरेश नयाल जो कि इस रेस के टेक्निकल डायरेक्टर भी हैं उनके द्वारा किया गया. हाफ मैराथन में देहरादनू के साइकिलिस्ट ने अलग-अलग भूमिका में अपना सहयोग दिया रेस मार्शल की भूमिका में हाफ मैराथन के धावकों का मार्गदर्शन साइकिलिस्ट अशोक लिम्बु,  अजंलि भंडारी, तन्वी चंद्रा और मनोज मल्ला ने किया, साइकिलिस्ट बलवंत छेत्री और विनोद सकलानी स्कोरर की भूमिका में रहे.

धावकों के लिए पूरे रूट में वालंटियर्स मौजदू रहे, जगह-जगह पर धावकों के लिए पानी, इलेक्ट्रोलाइट , एनर्जी ड्रिंक्स, फर्स्ट ऐड किट आदि की व्यवस्था रही. साथ ही कृष्णा मेडिकल सेण्टर हॉस्पिटल की ओर से रेस में मेडिकल एवं एम्बुलेंस सपोर्ट दिया गया. वहीं रुद्राक्ष हैंडीक्राफ्ट्स द्वारा रेस पूरी करने वाले प्रतिभागियों के लिए मैडल एवं विजेताओं के लिए ट्रॉफी प्रदान की गई.

सभी प्रतिभागियों को बिब और रेस टीशर्ट दी गई, रेस पूरी करने वाले सभी धावकों को मैडल और टाइमिंग सर्टिफिकेट्स दिए गए और एबीएस एसोसिएट्स के आकाश रावत एवं रुद्राक्ष हैंडीक्राफ्ट्स के संदीप मित्तल द्वारा सभी आयुवर्ग के विजताओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

रेस में शिवांगी राणा, अष्मिता, हिमांशु आनंद, अश्मित रावत, ध्रवु गुप्ता , विजय प्रताप, अनिकेत , मनमीत सिंह, विनय कोहली, दीपक बंटवाण, अमित भेटवाल, बृजेश कुमार आदि में अपना सहयोग दिया.

विजेताओं की सूची

 

(संवाद365/विकेश)

यह भी पढ़ें-  ऋषिकेश की अंजली रावत का ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में हुआ चयन, डॉक्टरेट इन फिलॉसोफी की करेंगी पढ़ाई

66186

You may also like