नैनीताल: 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट हुआ शुरू

May 25, 2019 | samvaad365

नैनीताल: शुक्रवार से नैनीताल राजभवन में 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट से शुरू हो गया है। जिसका प्रदेश की  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने टी ऑफ कर विधिवत शुभारंभ किया। नैनीताल के राजभवन में 24 मई से 26 मई तक चलने वाले इन गोल्फ टूर्नामेंट में देशभर के 115 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे है। नैनीताल गोल्फ कोर्स में खेले जाने वाले टूर्नामेंट का मकसद गोल्फ को बढ़ावा देना है, ताकि नई पीढ़ी गोल्फ के प्रति आर्कषित हो सके, इस प्रतियोगिता में 99वें साल के गोल्फर आकर्षण का केंद्र बने हुए है, प्रतियोगित जूनियर, सीनियर, महिला और सुपर सीनियर वर्ग में खेली जाएगी।

गोल्फर मानते है कि नैनीताल का गोल्फ कोर्स देश का सबसे अलग गोल्फ कोर्स है और यहां खेलना दिलचस्प है क्योंकि यहां गोल्फ कोर्स में हॉल दिखते नहीं हैं और पेड़ों के बढ़ते आकार के कारण बॉल को सीधे हॉल तक पहुँचाना बहुत मुश्किल है। नैनीताल का ये गोल्फ कोर्स 45 एकड़ में बना है और इसमें 18 हॉल्स हैं। गोल्फ कोर्स में प्रत्येक प्रतिभागी को लगभग 4 किलोमीटर ऊपर नीचे चलना पड़ता है जो उनके फिटनेस का भी प्रमाण दे देता है।

यह खबर भी पढ़ें-आ गया…. सुर कोकिला मीना राणा का नया गाना ‘श्री बद्रीनारायण’…

यह खबर भी पढ़ें-गुजरात: सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 19 छात्रों की मौत

संवाद365/समीर साह

37819

You may also like