देहरादून में मनाया गया ड्रोन फेस्टिवल, सीएम रावत ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

February 26, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ड्रोन फेस्टिवल का शुभारंभ किया जिसमें आईटी पार्क में देशभर की ड्रोन कंपनियों ने अपनी तकनीक का प्रदर्शन किया।  दो दिवसीय अखिल भारतीय ड्रोन फेस्टिवल का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के आईटी पार्क से शुरू किया जहां त्रिवेंद्र रावत ने राज्य में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए ड्रोन निर्माता कंपनियों के लिए एक बार मानो रेड कारपेट बिछा दी है इसके लिए सरकार ने पहली बार अखिल भारतीय ड्रोन फेस्टिवल की अनोखी पहल की है जिसमें देशभर की ड्रोन निर्माता कंपनियों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी तकनीक का प्रदर्शन भी किया उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने कहा है कि ड्रोन निर्माता कंपनियों के उत्तराखंड में आने से उनको बल मिला है और जो लोग क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं उत्तराखंड सरकार हरसंभव उनके लिए कारपेट बिछा कर तैयार है इससे जहां उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर और ऊंचे हिमालय ड्रोन के जरिए पूरी निगरानी की जा सकती है जो सरकार के साथ खुफिया तंत्र को भी मजबूती प्रदान करेगा।

यह खबर भी पढ़ें-भारत की AIR STRIKE के बाद, ‘इमरान खान शर्म करो के नारे’ से गूंज उठा पाक संसद

यह खबर भी पढ़ें-पुलवामा आतंकी हमले के बाद दून में सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 का जश्न

देहरादून/काजल

32845

You may also like