बाजपुर के नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय उत्तराखंड स्टेट गेम्स 2021 का आयोजन

November 8, 2021 | samvaad365

बाजपुर के नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय उत्तराखंड स्टेट गेम्स 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आई टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने किया। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते 2 वर्ष खेलों पर पूरी तरह अंकुश लगा दिया गया था यही कारण है कि खेल प्रतिभाएं उभर कर सामने नहीं आ पा रही थी। वही कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी के चलते बाजपुर के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय उत्तराखंड स्टेट गेम्स 2021 का आयोजन किया गया।  इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस के कम होने के बाद अब धीरे-धीरे जीवन सामान्य हो रहा है। ऐसे में खेल प्रतिभाओं को आगे लाना बेहद जरूरी है जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा कर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करता है।

संवाद365,डेस्क

68786

You may also like