हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, 40 भर्ती

February 8, 2019 | samvaad365

हरिद्वार जिले के भगवानपुर के अलग-अलग गांव में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई है। जबकि 40 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी तेज्जुपुर में कैंप कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि गांव में अवैध रूप से निकाले जाने वाली कच्ची शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हुई है। वहीं इस पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इस घटना के लिये सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है। पूरे मामले पर पेश है एक रिपोर्ट।

उत्तराखंड के रुड़की में झबरेड़ा क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, गांव में एक व्यक्ति के घर में तेरहवीं के भोज का कार्यक्रम था। इस दौरान वहां कुछ ग्रामीणों ने शराब पी थी। शराब पीने के बाद वहां ग्रामीणों की हालत खराब होने लगी जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस मामले में डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी एडीएम ललित नारायण मिश्रा को सौंपी गई है। वहीं इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उनकी पार्टी लम्बे समय से अवैध शराब को लेकर सरकार को चेता रही थी लेकिन सरकान ने ध्यान नहीं दिया अगर दिया होता तो इतना बड़ा हादसा न होता।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार द्वारा मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम भेजी गई है। 12 मौतों की घटना से नाराज प्रमुख सचिव सचिव आनंद वर्धन ने आबकारी निरीक्षक समेत 13 लोगों को निलंबित कर दिया। सभी को मुख्यालय ज्वाइन करने के आदेश तत्काल दिये गए हैं। चेकिंग, प्रवर्तन के मामले में सभी लापरवाह पाए गए। वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है कि मामला फूड प्वाइजनिंग का तो नहीं है। क्योंकि शराब पीने और खाना खाने के बाद ही लोगों की तबियत बिगड़ी थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस मामले को बिना बात का तूल दे रही है। सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिया हैं।  भगवानपुर में मौत की मधुशाला ने कई घरों की खुशियां उजाड़ दी। वहीं कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। अब देखना होगा मामले की जांच में क्या कुछ सामने आता है।

यह खबर भी पढ़ें-महिलाओं की स्थिति पर ये बोली महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्या

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग के पास संदिग्ध मिला युवक का शव

देहरादून/काजल

32108

You may also like