THDC के खिलाफ आवासीय भूखंड की मांग को लेकर कठिया गांव के 35 परिवारों का प्रदर्शन

August 24, 2019 | samvaad365

टिहरी जिले के कठिया गांव के 35 परिवारो ने आवासीय भूखण्ड की मांग को लेकर टीएचडीसी कार्यालय का घेराव किया. और चेतावनी दी है की जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन  किया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि बौराड़ी, बी पुरम के सभी लोगो को आवासीय भूखण्ड दिए गए है.

जबकि कठिया गांव के लोगो को छोड़ दिया गया है. और करीब 10 सालों से ग्रामीण अपनी इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है. लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नही जा रहा है जिससे ग्रामीण खुद  को उपेक्षित महसूस कर रहे है.

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

यह खबर भी पढ़ें-पोल खोल खबरः नया शिक्षण सत्र शुरू… लेकिन गढ़वाल विवि के हॉस्टलों में नहीं है व्यवस्थाएं

40645

You may also like