रामनगर में पेट्रोल टैंकर से 400 टन लीसा बरामद,अल्मोड़ा से रुद्रपुर हो रही थी तस्करी

August 21, 2021 | samvaad365

रामनगर में पेट्रोल टैंकर में अवैध रूप से छिपाकर पहाड़ों से लाया जा रहा लीसा वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। पकड़ा गया लीसा 400 टन से अधिक है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। वन विभाग ने 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। शुक्रवार की सुबह वन प्रभाग कोसी रेंज के वन कर्मचारियों ने मोहान फॉरेस्ट गेट पर चेकिंग के दौरान एक पेट्रोल टैंकर को रोकते हुए उसकी जांच की। जांच के दौरान वन विभाग की टीम ने पेट्रोल के टैंकर में छिपाकर लाया जा रहा 400 टन से अधिक लीसा बरामद किया है। टैंकर चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है। कोसी रेंज के वन दारोगा वीरेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि बरामद लीसा की कीमत करीब 3 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि यह लीसा चोरी से अल्मोड़ा जिले से रानीखेत होते हुए रुद्रपुर ले जाया जा रहा था। टैंकर चालक हरि सिंह व सहचालक संतोष सिंह निवासी लमगड़ा जिला अल्मोड़ा को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है व आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्या काम आता है लीसा

चीड़ के पेड़ों से निकलने वाले लीसे का मुख्य उपयोग तारपीन का तेल बनाने में होता है। इसके अलावा कॉस्मेटिक उत्पादों के साथ ही अन्य कई उत्पादों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

संवाद365,विक्की कश्यप

 

 

65216

You may also like