इस साल डेंगू के मामले में दर्ज हो रही गिरावट ,अब तक डेंगू के मिले सात मरीज

August 21, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में डेंगू के मामले कम देखने को मिल रहे हैं । जबकि 2019 में 10 हजार से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। साथ ही आठ लोगों की मौत डेंगू के कारण हुई। प्रदेश में 15 मार्च 2020 को कोरोना का पहले मामला मिला। कोविड संक्रमण को रोकने के लिए शहरों में सैनिटाइजेशन किया गया है। साथ ही सरकार की ओर से समय पर डेंगू की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए गए थे। जिसके कारण 2020 में डेंगू के मात्र 76 मामले ही सामने आए और एक मौत हुई थी।  इस साल अब तक डेंगू के सात मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ेंपिथौरागढ़ : पेट्रोल डीजल के दाम और महंगाई बढ़ने पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनोखे अंदाज में किया यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन

क्या होते हैं डेंगू के लक्षण 
तेज बुखार, सरदर्द, बदन दर्द।

जोड़ों, मांसपेशियों और आंखों में दर्द।

त्वचा पर चकते, लाल निशान

मसूडों व नाक से खून बहना।

जी मिचलाना और उलटी।

डेंगू से बचाव के उपाय

घर और उसके आसपास पानी एकत्रित न होने दें।
पानी की टंकी, जल भंडारण की जगह को ढक कर रखें।
कूलर, गमले का पान सप्ताह में एक बार पूरी तरह से खाली करें।
मच्छर से बचने के लिए शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड : बीते 24 घंटे में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले, 8 जिलों से एक भी केस नहीं

65219

You may also like