9 बकरियां मरने पर पीड़ित ने पशुपालन विभाग पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

September 10, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग जनपद के दशज्यूला क्षेत्र के बैंजी-काण्डाई गाँव निवासी विशालमणी पुरोहित की 9 बकरियां अज्ञात बीमारी के चलते मर चुकी हैं. जबकि 6 बकरियां मरने की कगार पर हैं. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि बैंजी काण्डई में पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को कई बार ईलाज के लिए बुलाया गया लेकिन पहले तो नहीं आए. लेकिन जब आए तो उन्होंने एक ही बकरी पर 42 इंजेक्शन लगा दिए.

बकरियों के गलत ईलाज के कारण वे मर गई. पीड़ित पुरोहित ने यह भी आरोप लगया कि पशुपालन के डॉक्टर द्वारा उनसे ईलाज के नाम पर जमकर पैंसे ऐंठे जा रहे हैं. जबकि दवाई भी सारी बाहर से मंगाई जा रही हैं. उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश नितवाल का कहना है, कि पशुपालक के घर उन्होंने स्वयं जाकर देखा है. उन्होंने कहा कि कुछ कलाईमेंट और सही प्रबन्धन न होने के कारण बकरियों के बच्चों में इस तरह की बीमारी हो रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि बकरीपालक के साथ लगातार समन्वय बनाकर बेहतर से बेहतर ईलाज किया जायेगा.

(संवाद 365/ कुलदीप राणा  ‘आजाद ‘)

यह खबर भी पढ़ें-प्रतापनगर वासियों के लिए खुशखबरी… मार्च 2020 तक शुरू होगा डोबरा चांठी पुल

41357

You may also like