एम्स ऋषिकेश में क्वालिटी टीम की बैठक

June 15, 2019 | samvaad365

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयोजित क्वालिटी टीम की बैठक में चिकित्सकीय गुणवत्ता बढ़ाने, सेवाओं में इजाफा आदि ​बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्वालिटी टीम के सदस्यों ने अस्पताल में चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया और इस पर अपने सुझाव रखे।

इसके अलावा एम्स अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की बात भी कही गई, जिससे रोगियों को उपचार के लिए राज्य से बाहर जाने में होने वाली दिक्कतें नहीं उठानी पड़ें। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि बैठक में पेसेंट केयर सर्विसेस बढ़ाने पर भी जोर दिया गया, साथ ही तमाम उपलब्ध सुविधाओं व चिकित्सकीय गुणवत्ता के परीक्षण के तौर तरीकों पर भी चर्चा की गई। एम्स संस्थान गुणवत्तापरक चिकित्सकीय सेवाओं के विस्तारीकरण के तहत एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर एचएबीएच के मानकों पर खरा उतरने की दिशा में आवश्यक तैयारियों के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत संस्थान की ओर से सेवाओं में गुणवत्ता के साथ विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि उक्त सभी मुकम्मल सुविधाएं जुटाने के बाद प्रामाणिकता के लिए एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर एचएबीएच को आवेदन किया जाएगा। जिसके बाद एचएबीएच की टीम एम्स संस्थान में आकर उपलब्ध व्यवस्थाओं को परेखेगी इसके बाद उसके द्वारा एम्स की चिकित्सकीय सेवाओं को प्रामाणिक किया जाएगा। इस अवसर पर प्रोफेसर किम जैकब मैमन, डा. अनुभा अग्रवाल आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-नेहरू युवा केंद्र कर रहा है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी

यह खबर भी पढ़ें-देश की वित्त मंत्री से मिले सीएम त्रिवेंद्र… जानिए महाकुंभ के लिए क्या मांग की है..?

संवाद365/हेमवती नंदन भट्ट (हेमू)

38461

You may also like