देश की वित्त मंत्री से मिले सीएम त्रिवेंद्र… जानिए महाकुंभ के लिए क्या मांग की है..?

June 15, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में 2021 महाकुंभ के लिए 5000 करोड़ रूपए की वन टाईम ग्रांट दिए जाने का अनुरोध किया. आपको बता दें कि 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाना है. इस महाकुंभ में देश विदेश के करीब 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि  महाकुम्भ मेले में अवस्थापना सेवाओं व सुविधाओं विशेषकर आवास, परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता व सुरक्षा आदि में विस्तार करना जरूरी है ताकि मेले का सफल आयोजन सुनिश्चित हो सके. संबंधित विभागों द्वारा अवस्थापना सेवाओं व सुविधाओं के विकास के लिए लगभग 5000 करोड़ रूपए के प्रस्ताव उपलब्ध कराए गए हैं. सभी स्थायी व अस्थायी कार्य अक्टूबर 2020 तक पूर्ण कराया जाना आवश्यक है.

साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के सीमित आर्थिक संसाधनों को देखते हुए महाकुम्भ मेला 2021 के लिए वनटाईम ग्रान्ट की यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हरिद्वार महाकुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड सरकार की हर सम्भव मदद करेगी.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार केदार के दर पहुंचे डॉ. निशंक

यह खबर भी पढ़ें –कैंची धाम का मेला… जहां जुटे हैं हजारों भक्त

38454

You may also like