आप प्रदेश प्रवक्ता का बयान कहा रायपुर की घटना से फिर उजागर हुआ बीजेपी का असली चेहरा,पार्टी में आपसी मनमुटाव जोरों पर

September 4, 2021 | samvaad365

आप पार्टी प्रवक्ता संजय भट्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि, बीजेपी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इस पार्टी में त्रिवेन्द्र शासन काल से ही नाराजगी का दौर चल रहा है ,जो समय समय पर विद्रोह के रुप में नजर आता है। उन्होंने आज रायपुर विधानसभा में हुए घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री के आने से पहले ही बीजेपी विधायक और जिला पंचायत सदस्य में आपसी बोलचाल इतनी बढ गई कि ,वहां मौजूद कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा धन सिंह रावत पहले तो विधायक को चुप कराने लगे ,लेकिन जब विधायक चुप नहीं हुए तो धन सिंह रावत को भी वहां से हटने पर मजबूर होना पडा।

उन्होंने कहा कि अनुशासन का पाठ पढाने वाली पार्टी का ये चरित्र है कि, जिन कार्यकर्ताओं के दम पर विधायक जीत कर सदन पहुंचते हैं ,उन्हें उनकी औकात में रहने की बात विधायक करते हैं ,जो बडे ही शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब रायपुर विधायक के खिलाफ लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की हो । इससे पहले भी इसी विधानसभा में बीजेपी विधायक पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप लगाए थे।

आप प्रवक्ता ने आगे कहा कि, इस पार्टी में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है। बीजेपी के विधायकों के खिलाफ ऋषिकेश,रुद्रप्रयाग,देवप्रयाग,पौडी,थराली में भी जनता की लगातार नाराजगी सार्वजनिक तौर पर सामने आती रही जिससे ये साफ है विधायकों को जनता के सरोकारों से कोई वास्ता नहीं इसलिए मजबूरन जनता को अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर दिखानी पड़ती है । उन्होंने आगे कहा कि कोई भी राजनीति दल हो उसकी ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं और कार्यकर्ताओं को सरेआम ऐसे जलील करना वाकई में बीजेपी का असली चाल,चरित्र और चेहरा उजागर करता है ।

संवाद365,डेस्क

65781

You may also like