पर्यटन विभाग के अनुसार आठ लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने करवाया चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण

May 9, 2022 | samvaad365

देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है इसके साथ ही यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट वैदिक रीति रिवाज के साथ खोल दिए गए हैं। ऐसे में चार धाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग भी मुस्तैद नजर आ रहा है।

वही रविवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद चार धाम यात्रा की तीव्रता बढ़ जाएगी। वही 6 मई को 13600 तीर्थयात्रियों ने गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन किए जबकि पहले ही थी 23 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किए अब तक चार धाम यात्रा के लिए करीब आठ लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर का कहना है कि यात्रा के लिए श्रद्धालु tourist care Uttarakhand नामक दो मोबाइल ऐप और एक पोर्टल registrationandtourist care.uk.gov.in के माध्यम से तीर्थयात्री ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं जबकि ऑफलाइन पंजीकरण की भी विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की गई है इसके लिए पर्यटन विभाग परिवहन विभाग के साथ संपूर्ण कोआर्डिनेशन बनाकर वाहनों की जानकारी टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ साझा कर रहा है। उन्होंने चार धाम यात्रा के सफल संचालन के लिए गढ़वाल आयुक्त स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के साथ समन्वय पर बल दिया है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें-हरीश रावत के बेटे आनंद रावत के तंज पर कांग्रेस की सफाई, ‘जो मुकाम मिलना चाहिए था वो नहीं मिला’

 

75652

You may also like