करंट लगने के बाद काटना पड़ रहा है हाथ… आप भी कीजिए 12 साल की इस मासूम की मदद

January 3, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक की 12 साल की एक मासूम एक ऐसे दर्द से गुजर रही है जिसकी कल्पना उसके परिवार वालों ने भी नहीं की होगी. एक ऐसा दर्द जो कि अब जीवनभर उसे सताता रहेगा. साथ ही इसी दर्द के बीच 12 साल की मासूम को मदद की दरकार भी है. दरअसल रूद्रप्रयाग के जखोली गांव की 12 साल की अनुष्का खेलते खेलते हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई थी. जिसके बाद मासूम बुरी तरह से जल गई. ये पूरी घटना 31 दिसबंर 2018 की है जब पूरी दुनिया नए साल के स्वागत के लिए तैयार था. घटना के बाद 12 साल की मासूम अनुष्का को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन पहाड़ों की स्वास्थ्य सेवाएं कैसी हैं ये सभी आप भली भांति जानते हैं. अनुष्का का इलाज इस वक्त देहरादून के कैलाश अस्पताल में चल रहा है. जहां पर डॉ हरीश घिल्डियाल उसका इजाल कर रहे हैं. डॉक्टर का कहना है कि अनुष्का की हालत तो फिलहाल स्टैबल है लेकिन उसके शरीर का आधा हिस्सा काम नहीं कर रहा है. अनुष्का का दायां हाथ पूरा काटना पड़ेगा. ये बात सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट  पड़ा जिसके बाद परिवार मदद की आस में है. इस स्थिति में अनुष्का को 3 महीने अस्पताल में भर्ती रहना पड़ेगा जिसमें 8 से 10 लाख रूपए का खर्चा आएगा. लेकिन 12 साल की मासूम अनुष्का के माता पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बताया ये भी जा रहा है कि पिछले साल ही अनुष्का की मां का भी दिल का ऑपरेशन कोरोनेशन अस्पताल में हुआ था.

अब अनुष्का के लिए सोशल मीडिया पर भी मदद की गुहार लगाई जा रही है. अगर आप भी इस दुख की घड़ी में अनुष्का की मदद करना चाहते हैं तो उसकी जानकारी नीचे दी गई है. कृपया अनुष्का की मदद के लिए आगे आएं. उत्तराखंड की एक बेटी को बचाएं.

नाम – अनुष्का

उम्र-12

पिता- जगदीश नेगी

माता- रेखा देवी

acaount no – 33904461042

(रेखा देवी)

sbi जखोली

Ifsc code – sbin0006213

Mob

9690692081

9410189177

9458948370

 

29218

You may also like