सीमान्त खटीमा में सरकारी गोदाम हुए पैक, प्राइवेट राइस मिलो में पड़ा सरकार का तीन लाख कुंतल चावल।

January 3, 2019 | samvaad365

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में सीडब्ल्यूसी के गोदामो में जगह नही होने की वजह से सरकार का तीन लाख कुंतल चावल प्राइवेट राइस मिलो में पडा है। जिससे राइस मिलरों को तो दिक्कत हो ही रही है साथ ही किसानो का पेमेन्ट भी रुक गया है।

इस सत्र में सरकार ने किसानों से चार लाख कुंतल कॉमन धान और डेढ़ लाख कुंतल ए ग्रेड का धान खरीदा था। सरकार ने यह धान राइस मिलरों को कुटाई के लिए दिया था। राइस मिलरों से मिला धान अस्सी हजार कुंतल चावल केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) के गोदामों के रखा है जिससे यह गोदाम भर गये है। वही साठ हजार कुंतल चावल टनकपुर और हल्द्वानी के कमलुवागंज के गोदामो को भेज गया है। सभी जगह गोदाम भरे होने के कारण राइस मिलो से चावल नही उठ पा रहा है और जब तक राइस मिलो से चावल उठ कर सरकार के गोदामो में नही आयेगा तब तक सरकार किसानों को पेमेंट नही देगी।

वही मीडिया से वार्ता में एसएमआई खटीमा का कहना है कि जितनी भंडारण क्षमता सरकारी गोदामो की है उतना चावल उनमें राइस मिलो से लेकर भर चुके है। जैसे ही गोदाम खाली होंगे राइस मिलो से हम चावल उठायेगे।

यह ख़बर भी पढ़े- कक्षाएं ना चलने से छात्रों में दिखा रोष, निदेशक को सौंपा ज्ञापन

यह ख़बर भी पढ़े- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अल्मोडा में किया पदभार ग्रहण

खटीमा/ दीपक चंद्रा

29212

You may also like