जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने पर थत्यूड़ में लोगों ने बांटी मिठाई

August 5, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर और जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग किए जाने को लेकर जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय थत्यूड़ में स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। वहीं भाजपा नेता हीरामणी गौड़ ने कहा की धारा 370 के साथ साथ देश से आतंकवाद का भी खात्मा हुआ है। उन्होंने कहा की यह फैसला मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है आज के बाद जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। और इस ऐतिहासिक फैसले के बाद घाटी में आतंकवादी घटनाओं पर भी विराम लगेगा। आपको बता दें धारा 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने को लेकर भाजपा ने भी चुनाव से पूर्व इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। पूरा देश धारा 370 को जम्मू एवं कश्मीर से हटाने के पक्ष में था। वहीं इस फैसले के बाद पूरे धनोल्टी क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर भाजपा महामन्त्री हीरामणी गौड, किशान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रताप सिहं पंवार, डा० एस पी लेखवार, देवेन्द्र भट्ट ,अकवीर पंवार, डा० अमर रावत , हरिश कोठारी, जय प्रकाश नौटियाल, मनवीर परमार, कमल नौटियाल, पपेन्द्र रावत, अनिल पुण्डीर, सुरेन्द्र कोहली, जयपाल सजवाण, जगत सिहं असवाल, आदि लोग मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-LIVE: बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर से हटाया गया अनुच्छेद 370, पीडीपी सांसद ने फाड़े कपड़े

यह खबर भी पढ़ें-J&K: अनुच्छेद 370 हटने के बाद, जम्मू-कश्मीर में क्या होगा… जानिए..

संवाद365/सुनील सजवाण 

40031

You may also like