उत्तराखंड की वेब मीडिया एसोसिएशन का गठन

August 5, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड की वेब मीडिया एसोसिएशन का गठन राजधानी दून में किया गया। पत्रकार हित की रक्षा के लिए उत्तराखंड में सफलतापूर्वक चलाये गए संघर्ष अभियान के बाद उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन की तदर्थ कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से के साथ किया गया। एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश सैनी ने बताया कि, शिव प्रसाद सेमवाल को एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है और संजीव पंत को महासचिव का दायित्व दिया गया है।

इसके बाद एसोसिएशन के बाकी पदों की भी नियुक्ति की गई जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार राणा, उपाध्यक्ष मनोज इष्टवाल व राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश बिजल्वाण, सहसचिव सोमपाल और अनिल शाह, प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश सैनी, सह मीडिया प्रभारी बीरेंद्र गैरोला और अलोक शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री शिव प्रसाद सती,घनश्याम जोशी और विनय भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी संजय भट्ट, संरक्षक मंडल मे जीतमणि पैन्यूली,चंदर एमएस कैंतुरा, डॉ. बडोनी, सलाहकार मंडल बसंत निगम, मनीष वर्मा, सुनील गुप्ता, गढ़वाल मंडल संयोजक गिरीश गैरोला और सुदीप पंचभैय्या, कुमाऊँ मंडल संयोजक हर्षवर्धन पांडेय,नवीन जोशी, संविधान निर्माता प्रवीण भट्ट, हेल्प डेस्क प्रभारी भूपेश्वर पैन्यूली को बनाया गया है।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि ,”हम काफी लम्बे समय से देख रहे थे कि सरकार नियमावली बनाती हैं लेकिन फिर अपने स्वार्थों के लिए उन्ही नियमावली को दरकिनार कर देती हैं।सरकार मनमाने तरीके से “पिक एंड चूज” के आधार पर पत्रकारों के साथ भेदभाव कर रही थी।हमने ये गठन इसलिए किया कि सरकार के द्वारा पत्रकारों को किसी भी प्रकार से उत्पीड़ित,प्रताड़ित नही किया जाये।”

यह खबर भी पढ़ें-J&K: अनुच्छेद 370 हटने के बाद, जम्मू-कश्मीर में क्या होगा… जानिए..

यह खबर भी पढ़ें-LIVE: बड़ी खबर: जम्मू-कश्मीर से हटाया गया अनुच्छेद 370, पीडीपी सांसद ने फाड़े कपड़े

संवाद365/किशोर रावत

40035

You may also like