एम्स ऋषिकेश हृदय संबंधी रोगों के लिए करेगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

March 6, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में शनिवार से हृदय संबंधी रोगों पर आधारित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत समेत विश्व के अनेक देशों के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ व योगाचार्य प्रतिभाग करेंगे। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि कॉर्डियो विषय पर आयोजित दो दिन की वर्कशॉप में भाग लेने वाले उत्तराखंड के हृदय रोग विशेषज्ञों को पांच क्रेडिट हावर्स मिलेंगे। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि इसके लिए प्रतिभागियों को पांच प्वाइंट्स देने की घोषणा उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की ओर से की गई है।उन्होंने बताया कि अमूमन इस तरह की कॉफ्रेंस अटेंड करने के लिए प्रतिभागी चिकित्सकों को एक या दो क्रेडिट हावर्स मिलते हैं। उन्होंने राज्य के हृदय रोग से जुड़े चिकित्सकों से इस इंटरनेशनल वर्कशॉप में प्रतिभाग की अपील की है।

यह खबर भी पढ़ें-देवभूमि में विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल के मल्लीताल में खाई में गिरी कार, मौत

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

33100

You may also like