एम्स ऋषिकेश की एचआर सब कमेटी की बैठक,उत्पल कुमार शामिल

February 1, 2019 | samvaad365

शुक्रवार को देहरादून में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की एचआर सब कमेटी की बैठक हुई, जिसमें राज्य के मुख्य सचिव व एम्स की एचआर सब कमेटी के सदस्य उत्पल कुमार खास तौर पर शामिल हुए।

एम्स की मानव संसाधन सब कमेटी की बैठक में संस्थान के निदेशक पद्मश्री रवि कांत ने मुख्य सचिव को एम्स में फैकल्टी व प्रतिनियुक्ति पर आने वाले कार्मिकों की चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी। साथ ही उन्हें हाल ही में एम्स में हुए फैकल्टी व डेपुटेशन के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया से भी अवगत कराया। निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने सीएस को बताया कि संस्थान को सुपर स्पेसलिटी की कुछ विधाओं में चिकित्सकों की उपलब्धता में दिक्कत आ रही है।

निदेशक एम्स ने स्पष्ट किया कि बावजूद इसके संस्थान इस मामले में गुणवत्ता से हरगिज समझौता नहीं करेगा। इस दौरान बैठक में संस्थान में स्टाफ की किल्लत दूर करने पर चर्चा हुई। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने उम्मीद जताई कि संस्थान में जल्द ही शत प्रतिशत नियुक्तियां कर दी जाएंगी। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को एम्स में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं से भी अवगत कराया। बैठक में पूर्व स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार व कमेटी के सदस्य के. चंद्रमौली, बायो टेक्नोलॉजी विभाग के पूर्व सचिव के.विजय राघवन आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़े- निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की मदद के लिए लांच किया गया हेल्प लाइन नम्बर

यह खबर भी पढ़े- कार्यक्रम में देर से पहुँचने पर कुछ इस तरह मिटाई सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने नाराजगी

ऋषिकेश/हेमवती नंदन भट्ट(हेमू)

31510

You may also like