कार्यक्रम में देर से पहुँचने पर कुछ इस तरह मिटाई सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने नाराजगी

February 1, 2019 | samvaad365

देहरादून में रिंग रोड स्थित किसान भवन में चल रही बालिका पंचायत में करीब डेढ़ घंटा देर से आए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मेधावियों को कई तोहफे देकर इस देरी की भरपाई भी कर दी। उन्होंने कहा कि आज का दौर गुणवत्तापरक शिक्षा का है। क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करना होगा न कि क्वांटिटी पर। बालिका पंचायत के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिक्षा की बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे। कहा कि, जो भी उनके मन में है वो साझा करे। सरकार उन सुझावों पर काम करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मांगल गीत में प्रथम देहरादून और पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता की विजेता टिहरी की टीम को सम्मानित किया। एसआरएफ फाउंडेशन की स्मार्ट मोबाइल लैब का भी मुआयना किया।

राज्य स्तरीय बालिका पंचायत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेधावियों को कई तोहफे दिए। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के टॉप-10 छात्रों को को तीन से पांच दिन के शैक्षिक भ्रमण और एक-एक टेबलेट देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव भूपिंदर कौर औलख को हर जिले में एक लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए भी कहा। यह ऐसी लाइब्रेरी होगी, जिसमें उत्तराखंड के साहित्य, इतिहास, सामाजिक-सांस्कृतिक साहित्य का समावेश होगा।

10 और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप-10 छात्र-छात्राओं को तीन से पांच दिन को विशेष टूर कराया जाएगा। इस टूर पैकेज में भारत-पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर की सैर अनिवार्य होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाघा बॉर्डर में होने वाली परेड देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। बोर्ड के टॉपरों को टेबलेट भी दिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़े- इस महिला क्रिकेटर ने अपने नाम ये खिताब कर बनी दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर

यह खबर भी पढ़े- नैनीताल लोकसभा सीट के लिए क्षेत्रवाद के नाम पर की टिकट की मांग

देहरादून/संध्या सेमवाल

31488

You may also like