पिथौरागढ़ में रेखा भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक

February 1, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़ विकास खंड बेरीनाग में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में खड विकास अधिकारी श्याम चंद्र पिछली बैठक की कार्रवाई को पढ़ने के बाद ही जैसे बैठक की कार्रवाई शुरू हुई तो।

सदन के अंदर पहले से ही बैठे बेलडा आगर के ग्रामीणों ने मनरेगा में गोशाला सहित अन्य निर्माण कार्य नही होने की शिकायत को लेकर अधिकरियों के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य हयात सिंह भंडारी ने कहा कि एक वर्ष पहले के गोशाला सहित अन्य विकास कार्यो के आगणन बनकर तैयार हो गये थे। जिसकों अधिकारियों के द्वारा जबरन रोका गया है ग्रामीण मंच आ पहुंचे। ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी और अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। शिक्षा विभाग के चर्चा के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त होने से बच्चों का भविष्य खराब होने की शिकायत ग्राम प्रधानों ने की।

बेरीनाग महाविद्यालय के खेल मैदान के भूमि पर टावर निर्माण करने की शिकायत की गई और विभिन्न विद्यालयों के भवन खस्ताहाल में होने की बात कही गई। विद्युत विभाग के चर्चा के दौरान चैकोड़ी में पिछले दो सप्ताह से ट्रासफार्मर फुकने से बिजली नही होने और भुवनेश्वर क्षेत्र में बिजली के तार झुलने और पांखू जीआईसी में तार झूलने से बच्चों के लिए खतरा बनने की बात कही। जल संस्थान और जल निगम के चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बेरीनाग क्षेत्र में सप्ताह मंक एक दिन पानी आने और बेरीनाग के लिए बन रही नई पेयजल योजना कार्य शीघ्र पूरा करने और जल निगम के द्वारा बनाई जा रही नई योजनाओं की जानकारी ।ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने अधिकारियों से कहा बैठक में उठी समस्याओं पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई कर समस्याओं को उठाने वाले प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य को अवगत कराने के निर्देश दिये।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी की सड़के हुई क्षतिग्रस्त, गंभीरता से नहीं हो रहा है सड़क को ठीक करने का कार्य

यह खबर भी पढ़ें-सितारगंज में बाढ़, भूकंप और आग जैसी आपदाओं के राहत कार्यों की तैयारियों के लिए हुई बैठक

पिथौरागढ़/मनोज चंद

31500

You may also like