गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार के आरोप, परिजनों ने की सीएमओ से निष्पक्ष जांच की मांग

July 13, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ के जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ प्रसव के दौरान हुए दुर्व्यवहार और लापरवाही के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने आज पिथौरागढ़ के सीएमओ का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा और उनसे इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि प्रसव पीड़ा होने के बावजूद भी महिला की डिलीवरी टाइम से नहीं कराई गई और इंजेक्शन देकर उसकी प्रसव पीड़ा को रोका गया। जिसकी वजह से महिला के पेट में बच्चे पर बुरा असर हुआ और जन्म के कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल मैं तैनात कर्मचारियों पर भी पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। वही पिथौरागढ़ के सीएमओ ने इस मामले में एक कमेटी का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

संवाद 365, मनोज चंद

यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: कैलाश मानसरोवर यात्रियों से करवाया गया पौधरोपण, एक दीया शहीद के नाम मुहिम से भी जोड़ा गया

78380

You may also like