पोखरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, मलबे में टूटी गौशाला, 2 मेशियों की मौत

July 13, 2022 | samvaad365

विकासखंड पोखरी में देर रात मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है ।वहीं दूसरी ओर हापला घाटी के मसोली गांव में सड़क के मलबे से ग्रामीणों की गौशाला टूट गई हैं जिसके बाद दो मवेशियों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई,, जिनमें से एक मवेशी नदी में बह गई ,वहीं इस पूरे मामले को लेकर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर मुआयना किया। वह हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया ,वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान देवेंद्र लाल ने पीएमजीएसवाई विभाग पोखरी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि मलबे को डंपिंग जोन में डालने के बजाय ग्रामीणों के घरों के ऊपर डाला गया जिससे आज कई मकान है खतरे की जद में हैं ,जिनको दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए हमने प्रशासन को अवगत करा दिया है वही कहीं ना कहीं पूरे मामले में pmgsy विभाग अब सवालों के घेरे में है।

संवाद 365, संदीप बर्त्वाल

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार के आरोप, परिजनों ने की सीएमओ से निष्पक्ष जांच की मांग

78383

You may also like