कैंची धाम के संस्थापक नीम करौली बाबा के बड़े बेटे अनेग सिंह शर्मा का निधन

November 23, 2021 | samvaad365

नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के संस्थापक नीम करौली बाबा के बड़े बेटे अनेग सिंह शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे । बीते रविवार को भोपाल में अनेग सिंह शर्मा निधन हो गया है । इस खबर को सुनने के बाद कैंची धाम के संस्थापक नीम करौली बाबा के भक्तों में शोक की लहर छाई है । जानकारी के अनुसार अनेग सिंह शर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे 95 साल के थे। तबियत बिगड़ने पर उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन गया। ऐसे में उनका विधिविधान से भोपाल में अंतिम संस्कार किया गया। अनेग सिंह का कैंची धाम से विशेष लगाव था और अनेग कई बार कैंची धाम आया जाया करते थे ।

दरसल बाबा नीम करौली का जन्म सन 1900 में फर्रुखाबाद में हुआ था। उनका असली नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। 11 साल की छोटी सी उम्र में ही उनका विवाह हो गया था। बाबा के दो बेटे और एक बेटी हुए । बाबा के दोनों बेटे का निधन होने का बाद अब उनके परिवार की एक सदस्य उनकी बेटी बची है । विवाह के कुछ वर्ष बाद करौरी महाराज ने गृह त्याग कर संन्यासी बनाने का निर्णय कर लिया था। माना जाता है कि वर्षों के तप के बाद नीम करौली बाबा को सिद्धियां प्राप्त हुईं थीं। कहा जाता है कि नीम करौली महाराज हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे। भक्त भी उन्हें साक्षात हनुमान जी का अवतार मानते थे। उन्होंने 1964 में 15 जून के दिन ही भवाली (नैनीताल) में कैंची क्षेत्र में स्थित अपने आश्रम में श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की थी। आगे चलकर बाबा के सेवा कार्यों के चलते ये विश्व प्रसिद्ध तीर्थ कैंची धाम बना। आज यहां फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्गस, एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स सहित कई बड़ी बड़ी हस्तियां और तमाम विदेशी सहित भारतीय लोगों की अटूट आस्था है ।

संवाद365,डेस्क

69339

You may also like