अनिल रतूड़ी हुए ‘पूर्व’ DGP उत्तराखंड, अशोक कुमार ने संभाला DGP का कार्यभार

November 30, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के DGP अनिल रतूड़ी 30 नवंबर सोमवार को सेवा-निवृत्त हो गए. देहरादून के पुलिस लाइन में भव्य विदाई परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में परेड के जरिए पूर्व डीजीपी को सलामी दी गई. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अपने कार्यकाल के दिनों और साथियों को याद करते हुए पूर्व डीजिपी भावुक भी हुए.

अपने संबोधन के दौरान डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि हम लोग जो भी कर सके हैं, उसके पीछे फोर्स और टीम भावना बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि साल 2000 में वे ओएसडी के रूप में उत्तराखंड आए थे और आज वे डीजीपी जैसा महत्वपूर्ण पद संभाल रहे हैं. उन्होंने उत्तराखंड पुलिस को देश में सबसे बेहतर पुलिस फोर्स में से एक बताया. रतूड़ी ने कहा कि COVID-19 महामारी को देखते हुए भी राज्य पुलिस ने शानदार काम किया है. उनहोंने नए डीजीपी अशोक कुमार को भी बधाई दी.

अनिल रतूडी ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में कई अहम पदों पर रहते हुए काम किया है. अनिल रतूड़ी 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उत्तराखंड के निर्माण होने के बाद उनहें प्रदेश के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया. नए राज्य में पुलिस हैडक्वाटर स्थापना में भी IPS रतूड़ी ने अहम भूमिका निभाई. उत्तराखंड में उनहोंने पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनात रहे. IPS रतूड़ी 24 जुलाई 2017 को उत्तराखंड के डीजीपी नियुक्त किए गए थे.

वहीं ड़ीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने नए डीजीपी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. IPS अशोक कुमार वर्ष 1989 बैच के अधिकारी हैं। अपने लगभग तीन दशक के सेवाकाल में अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड पुलिस, ITBP और BSF के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं। IPS अशोक कुमार ने भी अपने संबोधन में IPS अनिल रतूड़ी की सराहना करते हुए कहा की उनके नेतृत्व उत्तराखंड ने कई बड़े काम किए हैं उनहोंने कहा की रतूड़ी अफसरों को कार्य करने के स्वतंत्रता देते थे और मुझे भी उनसे काफी कुछ सीखने को मिला.

IPS अशोक कुमार का जन्म 20 नवंबर 1964 को हरियाणा के पानीपत जिले के कुराना गांव में हुआ था. IPS अशोक की पहली पोस्टिंग उत्तरप्रदेश के इलाहबाद जिले में SP के तौर पर हुई थी वहीं उत्तराखंड में रुद्रपुर, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पुलिस मुख्यालय देहरादून, गढ़वाल में IPS अशोक कुमर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

(संवाद 365/विकेश)

यह भी पढ़ें-टिहरी- देवप्रयाग, जाखणीधार, जौनपुर, कीर्तिनगर, चम्बा में लगाया जाएगा Quick Response Team कैम्प

56277

You may also like