काशीपुर के आयुष्मान अस्पाताल की मनमानी,वसूल रहे मोटी फीस

May 18, 2021 | samvaad365

निजी अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम नही ले रही है और लगातार ही मरीजों से मनमाने पैसे वसूल कर निजी अस्पताल अपनी जेबें भर रहे है, काशीपुर के आयुष्मान अस्पताल का ऐसा सच सामने आया जिसने प्रशासन को ही हिला कर रख दिया, और हैरानी वाली बात तो ये की बिना भुकतान के मरीज को डिस्चार्ज तक नही किया गया, जी हाँ आयुष्मान अस्पताल का ही ये मामला है जहाँ सात लाख रूपये का बिल मरीज को चुकाना पड़ा, जबकि जिस इलाज के लिए मरीज से सात लाख रुपये लिए गए वो इलाज सरकारी आंकड़ों के हिसाब से महज कुछ रूपए में ही हो सकता था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड सेंटर के रूप में आयुष्मान अस्पताल को चयनित किया गया था, जिसके बाद से लगातार कोविड मरीजों से अधिक शुल्क लेने की शिकायतें भी मिल रही थी,निजी अस्पताल के डॉक्टर का बयान कुछ ऐसा था जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, डॉक्टर साहब का कहना है कि कोरोना काल मे काला बाजारी की वजह से उनको उपकरण मेंहगे मिले जिससे उन्होंने उनकी कीमत भी मरीजों से ही वसूल ली। वही प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल जांच शुरू कर दी है, और जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार ,अध्यापक दंपति की मौके पर मौत

 

 

61645

You may also like