उत्तराखंड के लिए बुरी खबर, पौड़ी का लाल ड्यूटी के दौरान शहीद

August 21, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के अधिकतर युवा फौज में रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं. और आज भी उत्तराखंड के युवा फौजी बनने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. बात करें जिलों की तो पौड़ी जिलों में सबसे ज्यादा युवा सेना में रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं लेकिन इस बीच कई बुरी खबरें भी सीमा से उत्तराखंड के लिए आई है. एक बार फिर से पौड़ी गढ़वाल समेत पूरे प्रदेश के लिए बुरी खबर आई है वो भी राजस्थान से।

ये भी पढ़ें :फॉरेस्त गार्ड भर्ती : ब्लूटूथ से की थी परीक्षा में नकल, 11 की रुकी नियुक्ति

जी हां बता दें कि  19 गढ़वाल राइफल में तैनात अखिल नेगी राजस्थान में शहीद हो गए। बता दें कि उनका ड्यूटी के दौरान अचानक निधन हो गया। जानकारी मिली है कि अखिल नेगी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल के रहने वाले थे। उनका परिवार वर्तमान में रामनगर के रुमदारा ग्राम दूल्हेपुरी बद्री विहार में रह रहा है।

अखिल नेगी गढ़वाल राइफल रेजीमेंट में तैनात थे जिनका अचानक ड्यूटी में निधन हो गया। वो सिर्फ 23 साल के थे और उनकी पोस्टिंग राजस्थान के उदयपुर में थी. अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उनको आर्मी अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उससे पहले ही वो शहादत को प्राप्त हो गए।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :फॉरेस्त गार्ड भर्ती : ब्लूटूथ से की थी परीक्षा में नकल, 11 की रुकी नियुक्ति

80370

You may also like