UKSSSC पेपर लीक मामला : एसटीएफ की फिर बड़ी कार्रवाई, सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

August 21, 2022 | samvaad365

देहरादून : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले से जुड़ी फिर बड़ी खबर है. बता दें कि एसटीएफ ने 22वीं गिरफ्तारी की है.  एसटीएफ ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के धामपुर कनेक्शन में बागेश्वर का सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि पेपर लीक द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयानों,इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ के बाद आरोपी जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें :फॉरेस्त गार्ड भर्ती : ब्लूटूथ से की थी परीक्षा में नकल, 11 की रुकी नियुक्ति

अभियुक्त राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है. अभियुक्त द्वारा अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया गया फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था.

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :फॉरेस्त गार्ड भर्ती : ब्लूटूथ से की थी परीक्षा में नकल, 11 की रुकी नियुक्ति

 

80374

You may also like