बागेश्वर: 7.68 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

January 29, 2021 | samvaad365

बागेश्वर में पुलिस ने 7.68 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है.

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है. जिसके तहत कोतवाली पुलिस शांति, कानून, यातायात व्यवस्था और अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग पर थी. द्यांगण बाइपास से 100 मीटर आगे हल्द्वानी निवासी पंकजमणि शर्मा को 4.36 ग्राम और बागेश्वर जिले के गैरखेत निवासी नीरज कपकोटी को 3.32 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि दोनों के खिलफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नशे के तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीरज सिंह कपकोटी के खिलाफ पूर्व में दो बार एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज हो चुका है जबकि यह तीसरा अपराध है। जबकि पंकजमणि के खिलाफ अभी तक को अपराधिक इतिहास उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस पर जांच की जा रही है.

(संवाद 365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-कौशांबी: पुलिस ने तस्करी के लिये लेजाए जा रहे 44 अदद गौवंश किए बरामद, 14 मिले मृत एक तस्कर भी गिरफ्तार

58057

You may also like