बागेश्वर: उत्तरायणी पर्व की धूम… दूर दूर से आए व्यापारी

January 21, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में उत्तरायणी कौथिग की धूम है. लोग इस मेले का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मेले में सरकारी स्टाल से भी लोग जानकारी ले रहे हैं. तो वहीं दूर दूर के व्यापारी भी दुर्लभ जड़ी बूटियों को यहां पर लाए हैं. इस मेले में मुनस्यारी के व्यापारी पूरन बताते हैं कि वह बिच्छू घास के साथ ही भांग के रेशों से शाॅल बनाते हैं जिनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. वहीं मुनस्यारी से आए बुजुर्ग व्यापारी बताते हैं कि वो दन, कालीन और अंगूरा की टोपी, मफलर और स्वेटर घर पर ही बनाते हैं. इन सामानों की मांग भी खूब रहती है, व्यापारिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण इस मेले में लोग काफी समय से ऐसी दुर्लभ चीजों की खरीददारी के लिए उत्सुक रहते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-गुड़गांव में उत्तराखंडी फिल्म बौडिगि गंगा का उद्घाटन

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

45820

You may also like