बागेश्वर: प्रवासियों के पहुंचने का सिलसिला जारी… सूरत से बागेश्वर पहुंचे 370 प्रवासी

May 13, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: दूसरे राज्यों से प्रवासी उत्तराखंडी हरिद्वार और काठगोदाम विशेष ट्रेन के माध्यम से पहुंच रहे हैं. जिसके बाद उन्हें बसों से उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है। बागेश्वर मुख्यालय में भी जिले के लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। सूरत से आई ट्रेन में 370 यात्री बागेश्वर के आए जिन्हें हल्द्वानी से उत्तराखंड परिवहन निगम की 13 बसों से स्टेजिंग एरिया बिलौना बस अड्डे में पहुंचाया गया। इसके अलावा अन्य बसों के माध्यम से 47 यात्री जयपुर राजस्थान तथा 37 यात्री पंजाब से आए।  सभी का स्वास्थ परीक्षण व थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनका डाटा तैयार किया जा रहा है. जनपद में पहुंचने पर इन यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से लंच पैकेट, पानी की बोतल के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा है. स्वास्थ परीक्षण एवं डाटा तैयार करने के उपरान्त उन्हें होम क्वांरटीन के लिए उकने गन्तव्य को रवाना किया जा रहा है. वहीं घर पहुंचे लोग भी प्रशासन की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।

जिले के नोडल अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि दूसरे राज्यों से कुल 2209 तथा राज्य के विभिन्न जनपदों से 1357 प्रवासी जनपद में पहुंच चुके हैं। जिसमें 6 लोगो को जिला चिकित्सालय बागेश्वर के आइशोलेसन वार्ड तथा 22 व्यक्तियों को कुमाऊ मंडल विकास निगम के पर्यटन आवास गृह में संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया है. जिले में अब तक 8 हज़ार अधिक लोग क्वारंटीन किये गए थे जिनमें से 3500 लोगों ने 14 दिन की अवधि पूरी कर ली है.

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई फैसले… ऑनलाइन बिल भुगतान में 1 प्रतिशत की छूट

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

49703

You may also like