बागेश्वर: कोरोना संक्रमित शिक्षक की ईलाज के दौरान मौत, शिक्षक संघ ने ड्यूटी लगाने से पहले की टीकाकरण की मांग

April 26, 2021 | samvaad365

बागेश्वर ज़िले में एक कोरोना संक्रमित शिक्षक की ईलाज के दौरान मौत हो गई.  जिले में कोविड से मरने वाले मरीज़ों की कुल संख्या 19 हो गई है. शिक्षक ने 18 अप्रैल को RTPCR टेस्ट करवाया जिसके बाद 25 अप्रैल को कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं हालत बिगड़ने पर 108 एम्बुलेंस से मरीज को तत्काल बागेश्वर कोविड अस्पताल लाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उन्होंन दम तोड़ दिया.

वहीं ज़िले के शिक्षक संघ ने मांग  की शिक्षकों की स्टेजिंग एरिया में ड्यूटी लगाने से पहले उनका कोविड टीकाकरण किया जाय.

फ़्रंट लाईन वर्कर होते हुए भी उनका कोविड टीकाकरण नहीं हो पाया था. परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.

(संवाद 365, हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें:  टिहरी: सुरसिंगधार स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज पहुंची डीएम ने जाना छात्रों का हाल, 200 से ज्यादा छात्राएं आई थीं कोरोना पॉजिटिव

60898

You may also like