टिहरी: सुरसिंगधार स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज पहुंची डीएम ने जाना छात्रों का हाल, 200 से ज्यादा छात्राएं आई थीं कोरोना पॉजिटिव

April 26, 2021 | samvaad365

टिहरी: जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सुरसिंगधार स्थित राजकीय नर्सिंग कालेज पहुंचकर कोरोना पाॅजिटिव नर्सिंग विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने नर्सिंग कॅालेज की प्रधानाचार्य सबिस्तान अहमद को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों के स्वस्थ्य की लगातार माॅनिटरिंग की जाय। विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाईन के अनुसार उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन निर्धारित समयावधि में दिया जाय। नर्सिंग काॅलेज कक्षों एवं परिसर की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि क्वारंटाईन अवधि पूर्ण होने के बाद जो विद्यार्थी घर जाना चाहें उन्हें घर जाने दिया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि फाइनल ईयर के जो विद्यार्थी कोविड-19 अभियान में अपनी सेवाएं देना चाहें उन्हें सेवा करनी दी जाय.

बता दें कि कुछ दिन पूर्व सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग काॅलेज के 206 लोगों की सैंपलिंग ली गयी थी जिनमें 202 छात्राएं, 3 आउट साईडर छात्र एवं एक वाहन चालक शामिल थे। 206 लोगों में से 129 लोग पाॅजिटिव पाये गये जिनमें 127 छात्राएं, 2 आउट साईडर छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पाॅजिटिव पाये गये छात्र-छात्राओं में से 4 छात्राएं एवं 2 आउट साईडर छात्र होम आइसोलेट हैं जबकि शेष छात्राएं नर्सिंग काॅलेज में ही आईसोलेट हैं.

(संवाद 365, बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें:  हल्द्वानी: कोरोना काल में हो रही कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन की छापेमारी

60895

You may also like