बागेश्वर: डीएम ने लगाई बैंक अधिकारियों को लताड़

December 29, 2019 | samvaad365

बागेश्वर जिले के बैंक प्रबंधकों और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में डीएम ने बैंकर्स को जमकर लताड़ लगायी. सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत दिये जाने वाले ऋण के आवेदनों को बिना कारण बताये रोकने पर भी बैंक अधिकारियों से बैठक में स्पष्टीकरण मांगा गया. बैंक अधिकारियों के रवैये को देखते हुये डीएम बैठक को बीच में ही छोड़कर चली गयीं.  मीटिंग के दौरान आवेदकों की अधिकांश शिकायतें सही पायी गयी. डीएम ने एक एक कर बैंक प्रबंधकों से आवेदनों को बिना कारण के निरस्त करने का कारण पूछा जिस पर अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके. उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैंक अधिकारी कई बार आवेदकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते.  उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को खराब परफारमेंश वाले बैंक अधिकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश भी दिये.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया )

यह खबर भी पढ़ें-कल होंगे मिस्टर एंड मिस नॉर्थ जोन 2020 के ऑडिशन

 

 

44963

You may also like