बागेश्वर: लोगों में गुलदार की दहशत, सीसीटीवी में कैद हुआ गुलदार

September 3, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर ज़िले के गरुड़ ब्लॉक में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार कभी सांय तो कभी तड़के सवेरे लोगों के घरों के आसपास मंडरा रहा है। गरुड़ में जंगली जानवरों का रिहायसी इलाकों की ओर रुख इन दिनों बढ़ गया। एक सीसीटीवी में  गुलदार की हरकतें कैद हुई है। मामला बागेश्वर जनपद के गरुड़ ब्लॉक मुख्यालय के पास गड़शेर ग्राम का मामला है। इन दिनों गुलदार की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन  विभाग से गुलदारों को पिंजड़ा लगाकर पक़डने की मांग की। इससे पहले भी गरुड़ क्षेत्र में कई बार गुलदार देखा गया है। गरुड़ ब्लॉक के समीप एक घर के आँगन में एक गुलदार दाख़िल होता है। पालतू कुत्ते की तरफ़ आगे बढ़ता है कुत्ता भी बचाव करते हुए दिखता है। गुलदार द्वारा शिकार करते वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में गुलदार का  खौफ बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन  विभाग से गुलदारों को पिंजड़ा लगाकर पकड़ने की मांग की।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: शुक्रवार को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, 50 श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड के लिए रवाना

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

53846

You may also like