बागेश्वरः नेपाली मजदूरों की हो रही वतन वापसी

May 31, 2020 | samvaad365

बागेश्वर में नेपाल सरकार से अनुमति मिलने के बाद पिछले दो महीनों से लॉक डाउन में फसे नेपाली मूल के मजदूरों का घर जाने का सपना साकार हुआ। उन्हें भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत भारत-नेपाल बॉडर तक भारत की रोडवेज बसों के द्वारा छोड़ा जाएगा आगे नेपाल सरकार इन्हे रिसीविंग कर अपने देश में एंट्री करवाएगी।  डिग्री कॉलेज परिसर से 6 अलग बसों के माध्यम से 173 नेपाली मूल के मजदूर अपने घरों को लौटे। सभी जाने नेपाली मूल के मजदूरों का प्रशासन ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उन्हें भारत सरकार से जारी गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत भी दी। उन्होंने बताया की अबतक जिले से 450 से अधिक नेपाली मूल के मजदूरों को उनको नेपाल भेजा जा चूका है।

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया )

https://www.youtube.com/watch?v=b0KUNidp8yE

यह भी पढ़ें-टिहरी: प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ली कोरोना समीक्षा बैठक

 

 

50385

You may also like