बागेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्मैक समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी

September 28, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर कोतवाली पुलिस को सफ़लता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को गरुड़-कौसानी बायपास के पास चेकिंग के दौरान दो अलग मोटरसाइकिल में सवार 5 युवकों से डेढ लाख की कीमत की स्मैक के साथ दबोचा गया। पांचों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में 8/21एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसओजी और कोतवाली पुलिस ने द्यांगण-आरे बाईपास से पांच युवकों को 33.77 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पांचों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत डेढ़ लाख आंकी जा ही है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया की उन्हें सूचना मिली की पांच युवक दो बाइक से कौसानी से बागेश्वर की ओर गए हैं। उनके पास स्मैक है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम द्यांगण-आरे बायपास पर सजग हो गई। यहां आने वाले हर वाहन की चेकिंग की गई। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद सभी को अल्मोड़ा जेल भेज दिया और वाहन को सीज कर दिया।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: तबीयत बिगड़ने से जवान का निधन, सरयू संगम पर हुआ अंतिम संस्कार

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

54769

You may also like