बागेश्वर: मारपीट मामले में एसपी ने की सिपाही और एसआई पर कार्रवाई

April 17, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर की कपकोट कोतवाली में तैनात एक सिपाही और एक एसआई को एसपी ने मारपीट मामले में निलंबित कर दिया है. वहीं कोतवाल को भी मामले में कपकोट कोतवाली से हटा कर बागेश्वर डीसीआर में अटैच कर दिया है. जांच में उन्हें कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि किसी को भी खाकी का दुरपयोग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि इस वक्त लॉकडाउन के चलते लोग परेशान हैं। पूरे देश की पुलिस लोगों की मदद कर रही है। कपकोट थाने की पुलिस मारपीट पर उतारू है। ऐसे पुलिस कर्मियों को कतई सहन नहीं किया जाएगा. तीन दिन पहले कपकोट थाने में तैनात सिपाही पवन कुमार ने कपकोट के ही दुकानदार राजेंद्र प्रसाद का शराब पीकर हाथ तोड़ दिया था। इस पूरे घटनाक्रम में एसआई अकरम खान की भूमिका भी संदिग्ध थी. जिसके बाद यह कार्रवई की गई.

यह खबर भी पढ़ें-बलिया: बीजेपी सांसद वीरेंद्र मस्त का बयान… भारत में कोरोना अंतरराष्ट्रीय साजिश

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: लॉकडाउन के बीच एक विवाह ऐसा भी… मां बनी बराती… शादी में कुल पांच लोग हुए शामिल

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

48661

You may also like