पौड़ी: लॉकडाउन का फायदा उठा रही हैं हिमानी… घर पर ही तैयार कर रही हैं मास्क

April 17, 2020 | samvaad365

पौड़ी: जब से देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई तो कई लोग यहां वहां फंस गए. कुछ परेशान हैं तो कुछ इसका फायदा भी उठा रहे हैं ताकि दूसरों को भी इसका फायदा हो. हिमानी चौहान वैसे तो दिल्ली के बुराड़ी में रहती हैं. लेकिन लॉकडाउन से पहले वो उत्तराखंड के पौड़ी में अपने गांव नौगांव ब्यासचट्टी आ गई थी. उनके आने के बाद देश भर में लॉकडाउन की घोषणा हो गई. तो वो भी अपने ही गांव में फंस गई. हिमानी का कहना है कि वो 14 दिन तक अपने ही घर पर रही उसके बाद उन्होंने सोचा क्यों न खाली समय का सदुपयोग किया जाए. हिमानी ने घर पर रहते हुए खुद ही मास्क बनाना शुरू कर दिया क्योंकि उनके गांव से मेडिकल स्टोर और दुकाने करीब 35 किलोमीटर दूर है. पहले 50 मास्क बनाए गए और जब लोगों ने उत्साह बढ़ाया तो पूरे गांव के लिए उन्होने मास्क तैयार किए. हिमानी के माता पिता हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी प्रेरणा से ही वो इस काम को कर रही हैं.

हिमानी के इस काम में गांव वाले भी उनका सहयोग और सराहना कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह ही चुके हैं कि घर पर बना फेसकवर भी इस्तेमाल कीजिए. तो हिमानी भी उसी ओर चलकर ये काम कर रही हैं.

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: मारपीट मामले में एसपी ने की सिपाही और एसआई पर कार्रवाई

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: लॉकडाउन के बीच एक विवाह ऐसा भी… मां बनी बराती… शादी में कुल पांच लोग हुए शामिल

संवाद365/भगवान रावत

48665

You may also like