हरिद्वार: स्वामी श्रद्धानन्द के 94 वें बलिदान दिवस पर किया गया आयुर्वेदिक नर्सरी का उद्घाटन

December 23, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: गुरकुल  कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) 2021 में विश्वस्तरीय औषधि पादप महाकुंभ करने जा रहा है. इसे ग्रीन कुंभ नाम दिया गया है. बुधवार को स्वामी श्रद्धानन्द के 94 वें बलिदान दिवस पर विधि विधान के साथ आयुर्वेदिक नर्सरी का उद्घाटन आयुष मंत्रालय मुख्य कार्यकारी जे अन शास्त्री ने किया.

समविश्वविद्यालय के कुलपति रूप किशोर शास्त्री ने बताया कि ग्रीन कुंभ जनवरी 2021 से अप्रैल तक चलेगा, इसमें पादप औषधि का रोपण, बेविनार, स्वास्थ्य शिविर, गंगा शोधन एवं संवर्धन, रेडियो वार्ता, औषधि पादप पर चर्चा और वेद एवं योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ,ये नर्शरी में आयुर्वेदीक पोधो को उगाकर इनका प्रचार प्रसार कुम्भ मेले में अपने देश के साथ साथ पूरी दुनिया में इसका महत्व देखने को मिलेगा.

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेएन शास्त्री ने बताया की सौ वर्ष पुराने ये विश्वविधालय भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. राष्ट्रीय पादप बोर्ड जल्द इससे जुड़ेगी और गुरुकुल को पूरा सहयोग करेगी.

ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविधालय देहरादून के कुलपति ने बताया की जिस तरह कोरोना में आज आयुर्वेद की ताकत को पूरी दुनिया ने जाना है ये किसी दे छुपा नहीं है ये प्राचीन भारत की सभ्यता है और आज दुनिया आयुर्वेद को मान चुकी है साथ ही कहा कि समविश्वविद्यालय प्राचीन संस्था है,विश्वविद्यालय की ओर से औषधि पादप कुंभ उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है, पादप औषधियों का उत्तराखंड हब माना जाता है,उत्तराखंड में बहुत सारी औषधियां हैं, जिनका शोध कार्य होना बहुत आवश्यक है, कोरोना महामारी जैसी बीमारी में आयुर्वेदिक दवाएं इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर साबित हुई हैं.

गुरुकुल विश्वविद्यालय की ओर से औषधि पादप कुंभ उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है. वैसे भी देवभूमि पादप औषधियों का उत्तराखंड हब माना जाता है, उत्तराखंड में बहुत सारी औषधियां हैं, जिनका शोध कार्य होना बहुत आवश्यक है, वैश्विक महामारी कोरोना आयुर्वेदिक दवाएं इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर साबित हुई हैं,ऐसे में अब देखना होगा की आयुर्वेद किस तरह और ज्यादा विश्व पटल पर अपनी जगह बना पाएगा.

(संवाद365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-बागेश्वर: अवैध चरस के खिलाफ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का अभियान जारी, पुलिस ने 6 किलो 470 ग्राम अवैध चरस पकड़ी

56864

You may also like