बागेश्वर: जिले को मिली टुनेट मशीन… अब कोरोना टेस्ट के रिज़ल्ट के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार

June 30, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: कोरोना काल में बागेश्वर ज़िले के लिए खुशखबरी है। जिला अस्पताल को शासन से टुनेट मशीन मिल गई है। जिसकी वजह से अब कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। टुनेट मशीन से अब कोरोना संक्रमितों की जांच में तेजी आएगी। इस मशीन से एक दिन में 50 संक्रमितों की जांच हो सकेगी और उनकी रिपोर्ट दो घंटे में ही मिल जाएगी।

दरअसल, बागेश्वर में ट्रामा सेंटर को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है। यहां मरीजों का इलाज और सैंपल आदि लिए जा रहे हैं। अभी तक सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी आदि स्थानों पर जा रहे थे, लेकिन अब जिले को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए डीजी कार्यालय से टुनेट मशीन मिली है। कोरोना सैंपलों की जांच के लिए कोविड-19 अस्पताल में यह मशीन लगाई जा रही है। इस मशीन से कोरोना सैंपलों की जांच के लिए लैब टैक्निशियनों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिले के लिए यह राहत भरी खबर है कि अब मशीन से एक दिन में करीब 50 से 60 कोरोना सैंपलों की जांच होगी। गत दिनों सुशीला तिवारी हल्द्वानी में सैंपल जाने बंद हो गए थे। इस पर जिला अस्पताल प्रशासन को सैंपल जांच को दिल्ली भी भेजने पड़े थे। जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव के 81 मामलों में से 56 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि एक की मृत्यु हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अब टुनेट मशीन से कोरोना संक्रमण की जांच अब बागेश्वर में ही हो जाएगी और दो घंटे में उसकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी।

https://youtu.be/4AAv0ipW9KI

यह खबर भी पढ़ें-कोविड-19 से लड़ रहे फ्रंट लाइन वारियर्स को हंस फाउंडेशन ने प्रदान किए रक्षा कवच

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

51288

You may also like