बागेश्वर: कोरोना काल में थम गया पर्यटन कारोबार… कौसानी में होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान

June 4, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और लाॅकडाउन की मार बागेश्वर जिले की हिम पर्यटन नगरी कौसानी के होटल टूरिज्म कारोबारीयो पर जमकर पड़ रही है। यहां एक दर्जन से अधिक होटल टूरिज्म कारोबार से जुड़े हुए होटल, रिजॉर्ट्स, रेस्टोरेंट, होम स्टे पर 6 करोड़ से 7 करोड़ तक का नुकसान उठाना पड़ा है। कोविड-19 महामारी के चलते होटल व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में होटल कारोबारीयो की निगाहें राज्य सरकार की रियायतों व कर माफ़ी के आदेश की तरफ़ है.

होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी ने बताया मार्च माह से मई माह तक होटल कारोबारियों को 6 से 7 करोड़ का नुकसान हो चुका है। राज्य सरकार से टैक्स व अन्य बिजली, पानी, टूरिजम लोन पर ब्याज माफ करने की माँग वो लोग सरकार से कर रहे हैं. पिछले साल तक इस समय में पर्यटकों की आवाजाही यहां पर अच्छी होती थी जिससे कारोबार भी अच्छा खासा होता था। लेकिन इस साल स्थिति ठीक उलट हो गई है। हालांकि हाल में जिलाध्यक्ष के अनुरोध पर जिलाधिकारी की संस्तुति पर अब अधिकतर  होटलों  को सरकारी अनुमन्य राशि के तहत संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर व फैसेलिटी सेंटर्स में तब्दील कर दिया गया है।

वहीं जिले के पर्यटन अधिकारी का कहना है कि सभी पर्यटन गतिविधियों में इस बार ब्रेक लगा हुआ है। कुमाऊँ मण्डल विकास  निगम के सभी पर्यटन आवास गृह भी घाटे में चल रहे हैं। इसके अलावा पिंडारी ट्रेकिंग भी बाधित है। पर्यटन विभाग द्वारा भी नुकसान का आकलन कर पर्यटन निदेशालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है। शासन की गाईड लाइन अनुसार ही आगे अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

कोविड-19 के चलते जिले की समस्त पर्यटन गतिविधियों में इस वर्ष ब्रेक लगने से कारोबारियों की आर्थिकी भी डोल गई अब ऐसे में इनको सूबे की बीजेपी सरकार की दरियादिली और रियायतों पर उम्मीद है। लेकिन ऐसे दौर से उभर पानी इनके लिए काफी मुश्किल भी होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: लॉकडाउन में घर पर आई मुसीबत तो तरबूज बेचने निकला 9 साल का मासूम

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

50501

You may also like