हरदोई: लॉकडाउन में घर पर आई मुसीबत तो तरबूज बेचने निकला 9 साल का मासूम

June 4, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई कोरोना महामारी  ने अच्छे-खासे मध्यम वर्गीय लोगों की हालत खराब कर दी हैं नीचे स्तर के रोजमर्रा की कमाई करने वाले लोगों की हालत तो और दयनीय हो चुकी है। ऐसे में आज बिना पिता का एक बच्चा गलियों में तरबूज बेचता दिखा। उसे रोकने पर पता चला कि पिता तो उसके है नहीं माता है और दो छोटे नन्हे मुन्ने भाई बहन है। लॉकडाउन के दौरान घर की हालत खराब हो जाने के कारण अब यह बच्चा तरबूज बेच या कुछ भी बेच कर घर का खर्चा चला रहा है पूछने पर पता चला कि प्राइमरी एजुकेशन में  यह 9  वर्षीय बच्चा कक्षा 5 का छात्र है और अपने घर का इन दिनों भरण पोषण कर रहा है।

गलियों में बेचते हुए तरबूज और ठेले का संचालन करने वाला 9 वर्षीय बालक अपनी मजबूरियों का शिकार है जो तरबूज को बेचकर घर का पालन पोषण कर रहा है। दरअसल , इस बालक ने बताया कि उसके पिता नहीं है। और  चाचा ही उनकी मदद करते है लेकिन लॉक डाउन के दौरान घर की स्थिति काफी खराब हो गई तो ऐसे में वह कभी तरबूज कभी कुछ बेच कर अपने घर का पालन पोषण कर रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=LiAxr_N6UrM

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

संवाद365/लवी खान

50498

You may also like