बागेश्वर: शिक्षक का स्थानांतरण रोकने के लिए गांव

December 4, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में एक शिक्षक का तबादला रुकवाने को पूरा गांव एकजुट हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षक ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय का नक्शा बदल दिया. उनके आने पर जहां स्कूल की छात्र संख्या मात्र एक थीआज बढ़कर 11 हो गई है. जिसमे लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने विद्यालय और बच्चों की बेहतरी के लिए उन्हें इसी विद्यालय में स्थाई नियुक्ति देने की मांग की.

राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनर्सा के प्रधानाध्यापक पूरन चंद्र जोशी हैं. जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय की छात्र संख्या बढ़ाने के साथ अभिभावकों के मन में भी सरकारी शिक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाया है. इसी का नतीजा है कि उनके रहते विद्यालय की छात्र संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद विद्यालय से उनका स्थानांतरण करने की सुगबुगाहट होते ग्रामीणों में नाराजगी है.

यह खबर भी पढ़ें-तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम… एसडीएम ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में होगा महासम्मेलन… पहाड़ की समस्याओं पर होगी चर्चा

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

44093

You may also like