बागेश्वर में होगा महासम्मेलन… पहाड़ की समस्याओं पर होगी चर्चा

December 4, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर के गरूड़ तहसील से जनजागरण अभियान की शुरूआत महासम्मेलन से की जायेगी. अभियान में प्राधिकरण के खिलाफ लोगों में आक्रोशपहाड़ में बढ़ता नशारोजगार और वन नीति पर मंथन होगा. आगामी 29 दिसंबर को बागेश्वर जिले के गरूड़ तहसील में महासम्मेलन आयोजित होगा. सम्मेलन में पर्वतीय क्षेत्रों में नशे से हो रही मौतप्राधिकरण से लोगों में हो रही परेशानीरोजगार और पलायन जैसे मुद्दों पर मंथन होगा. प्रदेश स्तरीय इस महासम्मेलन में इन क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों से राय ली जायेगी.  महासम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से वरिष्ठ अधिवक्ताओंबुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है. महासम्मेलन के संयोजक समाजसेवी डीके जोशी ने बताया कि मौजूदा हालातों में जनसमस्याओं पर खुले मंच से विचार विमर्श किया जाना जरूरी हो गया है.

यह खबर भी पढ़ें-तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम… एसडीएम ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

यह खबर भी पढ़ें-कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रूड़की का 22 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम, शामिल हुए सीएम रावत

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

44090

You may also like